Welcome to the official website of All India Postal Employees Union Group 'C'- अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ वर्ग 'सी' की आधिकारिक वेबसाइट में आपका स्वागत है

Tuesday, November 26, 2019

सरकारी कार्मिकों की सेवानिवृत्ति आयु 60 वर्ष अथवा 33 वर्ष की सेवा करने संबंधी अधिकारिक सूचना

भारत सरकार
वित्त मंत्रालय
आर्थिक कार्य विभाग
लोक सभा
अतारांकित प्रश्न संखया 1234
(जिसका उत्तर सोमवार, 25 नवम्बर, 2019/
04 अग्रह्यायण, 1941 (शक) को दिया जाना है।)
 official-hindi-news-retirement-age-after-33-years-service
सेवानिवृत्ति की आयु पर आर्थिक सर्वेक्षण की सिफारिश
1234. श्री लावू श्रीकृष्णा देवरायालू:
क्या वित्त मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि:
(क) क्‍या यह सच है कि इस वर्ष प्रस्तुत किए गए आर्थिक सर्वेक्षण में कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु को 70 वर्ष तक बढ़ाने की सिफारिश की गई है;
(ख) यदि हां, तो उक्त सिफारिश का ब्यौरा कया है और इसकी स्थिति क्‍या है;
(ग) क्‍या यह भी सच है कि उक्त सिफारिश को कार्यान्वित करने की बजाय मंत्रालय केंद्र सरकार के कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति हेतु 33 वर्ष की सेवा या 60 वर्ष की आयु में से जो भी पहले हो, का एक नया प्रस्ताव लाने की योजना बना रहा है; और
(घ) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है और इसके कया कारण हो तथा इसकी स्थिति क्या है?
उत्तर
वित्त राज्य मंत्री (श्री अनुराग सिंह ठाकुर)
(क): आर्थिक समीक्षा 2018-19 में कार्मिकों की सेवानिवृत्ति आयु 70 वर्ष तक बढ़ाने की सिफारिश नहीं की गई है। इसमें मात्र दूसरे प्रमुख देशों के अनुभव को रेखांकित किया गया है।
(ख): प्रश्न नहीं उठता ।
(ग): वर्तमान में, सरकार के पास सरकारी कार्मिकों की सेवानिवृत्ति आयु 60 वर्ष अथवा 33 वर्ष की सेवा, जो भी पहले हो निर्धारित करने का कोई प्रस्ताव नहीं है।
(घ): प्रश्न नहीं उठता।
official-news-retirement-age-after-33-years-service-hindi

No comments: